--ADVERTISEMENT--

डीसीएलआर ने सीओ को पुन: भेजे पत्र, स्थल जांच के आधार पर दी जाय "नापित" जाति की प्रमाण पत्र

करुणा मय मंडल
    
ज्ञात रहे पोटका प्रखंड में "नापित" जाति के लोगों को पोटका सीओ द्वारा नही निर्गत कि जा रही है जाति प्रमाण पत्र। जिसके कारण समाज के लोगों को शिक्षा, सर्विस, स्वास्थ्य हर क्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे ही एक छात्र राजू प्रमाणिक, पिता - हाराधन प्रमाणिक, गांव - डोमजुड़ी द्वारा विगत कुछ महीनों से जाति प्रमाण पत्र के लिए कार्यालय का चक्कर काट काट कर परेशान है। 
        पूर्व जिला पार्षद करुणा मय मंडल के नेतृत्व में शुरू से लड़ी आ रही इस लड़ाई में पूर्व पार्षद भी पीछे नहीं हटे। डीसीएलआर धालभूम से सरकार की मार्ग दर्शिका के साथ पुन: पत्र लाकर (पत्रांक - 949, दिनांक - 06/07/2024)आज जंहा सीओ के अनुपस्थिति में उनके प्रधान लिपिक को दिया गया वंही बाद में सीओ निकिता वाला से भी भेंट कर पत्र के बारे में अवगत करवाया गया। सीओ द्वारा पत्र तथा मार्गदर्शिका को पढ़ने के पश्चात छात्र राजू प्रमाणिक से उनके जाति प्रमाण पत्र के लिए पुन: एक लिखित आवेदन लिया गया तथा बोला गया बहत जल्द ग्राम सभा करवा कर जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने की कार्रवाई कि जायेगी।
            पूर्व जिला पार्षद के साथ पीड़ित छात्र राजू प्रमाणिक के अलावे समाजसेवी मुनीराम बास्के भी उपस्थित थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--