Ichagarh Breaking News : देशी महुआ शराब के साथ एक गिरफतार, भेजा जेल
ICHAGARH : सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना क्षेत्र में आचार संहिता लगते ही अबैध शराब के खिलाफ धर पकड़ अभियान भी तेज हो गया है। लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को सालुकडीह गांव के 26 वर्षीय भूवनेश्वर उर्फ मलखान महतो को अवैध महुआ शराब के साथ गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर जिला के पुलिस कप्तान के निर्देश पर थाना प्रभारी विक्रम आदित्य पांडे के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन कर सालुकडीह गांव में छापामारी कर 35 लिटर अवैध महुआ शराब ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया।
पुलिस को देखकर भाग रहे अवैध शराब कारोबारी को पुलिस दौड़ाकर पकड़ लिया। छापेमारी दल द्वारा 35 लिटर अवैध देशी महुआ शराब व एक हीरो स्पलेंडर प्लस बाइक को भी जप्त किया गया। कागजी कार्रवाई के बाद अवैध शराब कारोबार के खिलाफ मामला दर्ज कर सरायकेला जेल भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। चुनाव को लेकर पुलिस अवैध धंधों के खिलाफ सक्रिय नजर आ रहे हैं।