गुदड़ी प्रखण्ड के बादूं पंचायत का दौरा
बांदू पंचायत के पिंडिग बाजार में झारखण्ड पार्टी की बैठकी राजू मांझी की अध्यक्षता में हुई, जिसमें समाजसेवी रमेश लुगुन ने कहा कि हमारे क्षेत्र का विकास कई वर्षो से नहीं हो रहा है, पिडिंग स्कुल में दो पारा टीचर और दो सरकारी टीचर है जो सप्ताह के छः दिन मे दो तीन दिन ही बच्चों को पढ़ाने आते है और जनप्रतिनिधि भी क्षेत्र का भ्रमण नहीं करते है जिससे शिक्षक मनमानी कर रहे हैं,ग्रामीण मुण्डा सोमा बारला ने कहा कि पिंडिग से गन्जना 9 किलोमिटर का रास्ता और पिंडिग से जोजोबीर होते हुए हलोम 8 किलोमीटर का रास्ता पुरी तरहा खराब है साईकिल से लेकर पैदल चलना मुश्किल हो रहा हैं,मौके पर झारखण्ड पार्टी के केन्द्रीय सचिव सह अधिवक्ता महेन्द्र जामुदा ने कहा कि सत्ता पे बैठे लोग ग्रामीणों को झुठा ख्याब दिखा रहे है अभी तक लोगों को वन पट्टा भी पुरी तरहा नही मिला हैं और मुख्या रास्ता से हट कर जितना भी रास्ता टोला मे जाता है सभी पुरी तरह से बदहाल है, लोगों के बच्चो का जाति, आवासीय,आय भी नहीं बन पा रहा है जिससे सरकारी सुविधा उन्हें प्राप्त नहीं हो पा रही है, जिला उपाध्यक्ष नितिन जामुदा ने कहा इस व्यवस्था को सुधारने के लिए इस बार झारखण्ड पार्टी को इस क्षेत्र से जीताऐं, मौके पर एसईल सोय, हेरमान बरला, होरेश लुगुन,दाऊद लुगुन, सुशील लुगुन, नता नौल तोपनो, पिल मुन लुगुन, जोसेफ लुगुन, बिलसन लुगुन, सोमा बारला, जेवियर बारला, शातिदत लुगुन आदिगण मौजूद थे।