कराईकेला में मनसा पूजा को लेकर ग्रामीणों की बैठक आयोजित
अब तक बंदगांव प्रखंड वासियों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई है- आदिकांत सारंगी
बंदगांव - कराईकेला पंचायत के नायक टोला में मां मनसा पूजा को लेकर ग्रामीणों की बैठक झारखंड पिछडी मोर्चा के संयोजक आदिकांत सारंगी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में झारखंड पिछडी मोर्चा के प्रत्याशी दमयंती नाग भी मुख्य रूप से उपस्थित थी. बैठक को संबोधित करते हुए आदिकांत सारंगी ने कहा कि कराई केला में इस वर्ष बहुत ही धूमधाम के साथ मां मनसा की पूजा की जाएगी. उन्होंने कहा पूजा के लिए विशाल पंडाल का निर्माण भी किया जाएगा.
इसके साथ ही जो भी महिलाएं नदी से कलश लेकर कलश यात्रा में शामिल होंगे उन्हें हर तरह की मदद प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा बंदगांव प्रखंड के भ्रमण के दौरान इस क्षेत्र में लोगों को आज तक मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाया है .आज भी लोग झोपड़ी में रहने को मजबूर हो रहे हैं .यहां पेयजल, बिजली, सड़क ,अस्पताल में डॉक्टर सुविधा नहीं है. इस क्षेत्र के विकास के लिए अब परिवर्तन लाना ही होगा. उन्होंने कहा लोग मुझे सहयोग करें इस क्षेत्र की दिशा एवं दशा बदलने को मैं तैयार हूं .
उन्होंने कहा झारखंड पिछडी मोर्चा क्षेत्र के विकास के लिए इस विधानसभा चुनाव में अपना उम्मीदवार के रूप में दमयंती नाग को उतारने का निर्णय लिया है. आप सभी लोग कदम में कदम मिलाकर साथ दे. जिससे क्षेत्र का विकास और आप लोगों की मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना हम लोगों की जिम्मेदारी होगी. उन्होंने कहा हम कहनेने में नहीं काम करने में विश्वास रखते हैं. इस मौके पर आकाशवाणी नायक, अर्जुन नायक, राजा नायक, दुर्गा नायक, राज किशोर नायक ,भगवानों नायक, सागर नायक समेत काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं.