--ADVERTISEMENT--

जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र में वृहद स्तर पर रन फॉर वोट मतदाता जागरूकता रैली को रवाना किया

चाईबासा : स्वीप गतिविधि के तहत 54 जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र में वृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता के मद्देनजर सोमवार को जगन्नाथपुर प्रखंड कार्यालय परिसर से सामान्य प्रेक्षक 52 चाईबासा अंबालगन पी, 53 मझगाँव मनुज गोयल, 54 जगन्नाथपुर प्रबल सेपाहा, 55 मनोहरपुर एस० प्रभाकर, 56 चक्रधरपुर दिनेश जैन, व्यय प्रेषक 52 चाईबासा, 53 मझगांव, 54 जगन्नाथपुर वारुवूरू श्रीधर, 55 मनोहरपुर, 56 चक्रधरपुर विवेकानंद मौर्य, पांचो विधानसभा के पुलिस ऑब्जर्वर अंशुमन भोमिया स्वीप नोडल पदाधिकारी सह सहायक समाहर्ता अर्नब मिश्रा के द्वारा संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रन फॉर वोट मतदाता जागरूकता रैली को रवाना किया गया। मतदाता रैली शहरी- ग्रामीणों क्षेत्र से होते हुए स्सैल प्लस टू उच्च विद्यालय परिसर तक पहुंची। 

मौके पर उपस्थित सभी लोगों को जानकारी दिया गया कि जिले का मतदान दिवस 13 नवंबर निर्धारित हैं, उक्त तिथि पर सभी मतदाता अपने-अपने मतदान केंद्र में जाए और अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। उपस्थित सभी बच्चों से अपील किया गया कि सभी अपने- अपने घर जाकर अपने माता-पिता सहित अन्य लोगों को भी मतदान दिवस के दिन मतदान करने हेतु जागरूक करेंगे। 

मतदान करना सभी का मौलिक कर्तव्य है, इसीलिए जिले का मतदान दिवस 13 नवंबर को अपना मत का प्रयोग कर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी साभागीदारी अवश्य दर्ज करें। कार्यक्रम में सभी के द्वारा मतदाता शपथ लिया गया, हस्ताक्षर अभियान में भाग लिया गया तत्पश्चात गणमान्य अतिथियों के द्वारा पौधारोपण भी किया गया।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--