क्षेत्र के विकास के लिए लड़ाई है हमारी: महेंद्र जामुदा
चाईबासा/मनोहरपुर (प्रकाश कुमार गुप्ता): आज मनोहरपुर विधानसभा से झारखंड पार्टी के प्रत्याशी महेंद्र जामुदा ने अपने जनसंपर्क अभियान को तेज करते हुए सर्वप्रथम झारखंड आंदोलनकारी शहीद दिऊ कोड़ा को श्रद्धांजलि दी, इसके बाद उन्होंने गोईलकेरा प्रखंड के बिला गांव से आज झारखंड पार्टी से अपना प्रचार प्रसार शुरू किया। जिसमें कुला गावँ, सोनुवा के बैधमारा, सोनुवा, मोलडीया बलजोड़ी, आदि गाँवो का दौरा किया, और अपने पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया। मौके पर उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि आज झारखंड की दशा दिशा बद से बत्तर होते जा रहा है, कारण है कि हमारे जनप्रतिनिधि अपने दायित्व को निभा नहीं रहे, उनका जो कर्तव्य बनता है उसे छोड़ वे अपने कर्तव्य से भाग रहे हैं। हमारा क्षेत्र खनिज संपदा, वन संपदा से भरा हुआ है लेकिन यहां सिर्फ और सिर्फ दोहन का ही काम हो रहा है। विकास से कोसों दूर है अपना यह विधानसभा। मैं आप सभी भाई बंधुओ से निवेदन करता हूं कि एक बार मुझे मौका दें ताकि मैं आपके साथ कदम से कदम मिलाकर क्षेत्र की विकास में अपना योगदान दे सकूं। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने कहा इस बार बदलाव जरूरी हैं, और बदलाव होगा। हम सभी का समर्थन इस बार झारखण्ड पार्टी के साथ हैं।