जिला निर्वाचन पदाधिकारी कुलदीप चौधरी ने डिस्पैच सेंटर तथा स्ट्रांग रूम निर्माण कार्य का लिया जायजा
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत झारखंड विधानसभा आम निर्वाचन-2024 के तहत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुलदीप चौधरी के द्वारा टाटा कॉलेज परिसर में डिस्पैच सेंटर तैयार करने तथा महिला कॉलेज परिसर में स्ट्रांग रूम निर्माण कार्य हेतु संचालित गतिविधियों का निरीक्षण किया गया।
इस मौके पर उनके द्वारा निर्देशित किया गया कि दोनों ही जगह पर विधानसभा वार सभी व्यवस्थाओं को यथाशीघ्र दुरुस्त किया जाए तथा विधानसभा वार समस्त परिसर का बैरिकेडिंग भी करवाया जाए, ताकि मतदान दल को डिस्पैच सेंटर से सामग्री एवं वोटिंग मशीन प्राप्त करने तथा स्ट्रांग रूम परिसर में सामग्री जमा करवाने में किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न ना हो। मौके पर पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, उप विकास आयुक्त संदीप कुमार मीणा मौजूद थे।