--ADVERTISEMENT--

हेमंत विश्व शरमा ने किया लालमुनी पूरती की नाराजगी दूर, इस्तीफा ली वापस........


चाईबासा (प्रकाश कुमार गुप्ता) : आज भारतीय जनता पार्टी से नाराज चल रही भाजपा नेत्री सह जिला परिषद सदस्य लालमुनी पूरती के घर असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शरमा एवं एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता दीपक प्रकाश पहुंच कर लालमुनी पूरती की नाराजगी की बातें को जाना और उनकी नाराजगी को दूर किया। मौके पर श्री सरमा ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है, दोनों बहने हैं, मिलजुल कर काम करेगी। 

भाजपा की बिल्कुल तय है। नाराज लालमुनी पूरती ने कहा कि मेरे लिए बहुत ही गर्व की बात है कि आज हमारे घर असम के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता दीपक प्रकाश आए हैं, यह हम सबके लिए सम्मान की बात है। मैं अपना इस्तीफा वापस लेती हूं, इसके साथ ही चाईबासा विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशी गीता बालमुचू को जिताना ही हमारा लक्ष्य बन गया है।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--