--ADVERTISEMENT--

बी.एड. की छात्राओं ने किया प्रकाशांजली का आयोजन


चाईबासा (प्रकाश कुमार गुप्ता) : आज बी.एड. के बहुउद्देशीय भवन में "प्रकाशांजली दीपावली उत्सव का आयोजन किया गया। प्राचार्या डॉ प्रीतिबाला सिन्हा ने यह संदेश दिया कि अंधकारमय वातावरण को प्रकाश उत्सव में बदलना है और यह हमारे सद विचारों से ही होगा।

 बी.एड. सेमेस्टर 1,2 तथा 4 की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इसमें दीप मेकिंग ,कलश सजावट, वॉल हैंगिंग, रंगोली, वंदनवार ,स्वादिष्ट मिठाइयों को सृजनात्मक एवं कलात्मक रूप दिया गया। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में रामायण, डांस कम ड्रामा, दिवाली स्पेशल संगीत- कविता एवं छठ के पावन पर्व को भी प्रस्तुत किया गया। "दिवाली थोड़ा इनके लिए भी" को प्रमुखता दिया गया।

 बी. एड. के विभागाध्यक्ष मो. मोबारक करीम हाशमी, डॉ अंजू बाला खाखा, प्रोफेसर संगीता लकड़ा कार्यक्रम में उपस्थित थे। डॉ राजीव लोचन नामता, डॉ. ओनिमा मानकी, डॉ.अर्पित सुमन, डॉ. पुष्पा कुमारी, प्रोफेसर बबीता कुमारी , प्रोफेसर शीला समद, प्रोफेसर प्रीति देवगम, प्रोफेसर सितेंद्र रंजन सिंह, प्रोफेसर मदन मोहन मिश्रा एवं प्रोफेसर धनंजय कुमार कार्यक्रम में मौजूद रहे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--