--ADVERTISEMENT--

असम के मुख्यमंत्री हिमंता विस्वा सरमा आज आयेंगें चाईबासा: हेमन्त केशरी


 चाईबासा(प्रकाश कुमार गुप्ता): भारतीय जनता पार्टी के विधानसभा मीडिया प्रभारी हेमंत कुमार केसरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि झारखंड चुनाव सह प्रभारी असम राज्य के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा चाईबासा विधान सभा चुनावी कार्यालय में, 4 नवम्बर को भारतवर्ष के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी के टाटा कालेज मैदान चाईबासा में होने वाली चुनावी सभा कार्यक्रम की , तैयारी बैठक में शामिल होंगें। हिमंता विस्वा सरमा पूर्वाहन 9.45 बजे हेलीकाप्टर से सिंहभूम स्पोर्ट्स मैदान में उतरेंगे और 9-50 सेव10-30 बजे तक चाईबासा विधान सभा चुनावी कार्यालय में रहेंगें। बैठक कर श्री सरमा 10-35 बजे धालभूमगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगें। बैठक में भारतीय जनता पार्टी के कोल्हान प्रमंडलीय प्रभारी प्रदेश महामंत्री सांसद आदित्य साहू और जिला अध्य्क्ष संजय पांडे के साथ जिले के पूर्व विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, कार्यक्रम प्रभारी, कार्यक्रम सह प्रभारी, सभी विधानसभा के चुनाव प्रवासी प्रभारी संयोजक शामिल होंगें ।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--