--ADVERTISEMENT--

पूर्वी क्षेत्रीय राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए जिला के 3 खिलाड़ियों का चयन

7-9 अक्टूबर तक भूवनेश्वर में आयोजित


चाईबासा: आगामी 7-9 अक्टूबर को भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा पूर्वी क्षेत्रीय राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में झारखंड से लगभग 125 खिलाड़ियां राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे, पश्चिमी सिंहभूम जिला ओलंपिक सह एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव अजय कुमार नायक ने बताया कि इस प्रतियोगिता के लिए पश्चिमी सिंहभूम जिला से 3 खिलाड़ियों का चयन पिछले दिनों देवघर और बोकारो में आयोजित हुई जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के आधार पर किया गया है।

 जिसमें राहुल बोबोंगा लंबी कूद अंडर 16 बालक वर्ग, सुनिता तिरीया 3000मीटर, त्रिपुरा प्रधान 800मीटर अंडर 20 बालिका वर्ग में चयनित हुए है। ये तीनों खिलाड़ी 5 अक्टूबर को भुवनेश्वर के लिए रवाना होंगे वहां 6 अक्टूबर को रिपोर्टिंग है।

पश्चिमी सिंहभूम जिला के एथलेटिक्स खिलाड़ी लगातार राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर पदक जीत रहे हैं और जिला एवं राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं, इन तीनों खिलाड़ियों के चयनित होने पर पश्चिमी सिंहभूम जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक सांसद श्रीमती जोबा माझी, जिला खेल पदाधिकारि रुपा रानी तिर्की,संरक्षक मुकुंद रुंगटा ,अध्यक्ष नितिन प्रकाश ,उपाध्यक्ष जगत माझी, नीरज संदवार, बलराज हिंदवार ,धर्मेंद्र हांसदा, महासचिव अजय कुमार नायक, कोषाध्यक्ष दिपक पासवान ,संयुक्त सचिव काश्मीर कांडेयांग, ओंकार महातो ,अर्जुन महाकुड़,सह सचिव संजीव बहांदा ,पुनम पिंगुवा प्रिती,राजू,वैगो आदि जिले‌ के समस्त खेल प्रेमियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिए
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--