--ADVERTISEMENT--

चांडिल में आदिवासी समाज ने किया बैठक


ईचागढ़ -चांडिल में गुरुवार को आदिवासी समाज द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 29 सितंबर 2024 रविवार को तमाड़ में होने वाले आदिवासी जनाक्रोश महारैली में शामिल होने को लेकर चर्चा किया गया। वहीं सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि चांडिल अनुमंडल क्षेत्र से समस्त आदिवासी संगठन महिला पुरुषों को लेकर पारंपरिक तरीके से तमाड़ में होने वाले जनाक्रोश रैली में शामिल होंगे।इसको लेकर निर्णय लिया गया और बताया गया कि पुरे जोश के साथ हजारों आदिवासी समाज के साथ रैली में शामिल होकर जनाक्रोश रैली को ऐतिहासिक बनाया जाएगा। 
मौके पर जयराम सिंह, भीष्मदेव सिंह मुंडा ,रविन्द्र सरदार, फनीभुषण सिंह, हरमोहन सिंह, जयनाथ सिंह, सुबोध सिंह मुंडा,भरत मुर्मू, रोबिन सिंह, सुषेण सिंह, कर्मू सिंह, जयसिंह, छुटूलाल सिंह, राहुल सिंह आदि उपस्थित थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--