कांग्रेसियों की भावनाओं से राष्ट्रीय नेतृत्व को अवगत करा दिया जाएगा : राधेश्याम मुभेल
चाईबासा : कांग्रेस भवन , चाईबासा में रविवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी द्वारा आसन्न विधानसभा चुनाव को लेकर सिंहभूम लोकसभा स्तरीय पर्यवेक्षक राधेश्याम मुभेल की मौजूदगी में महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष नितिमा बारी की अध्यक्षता में चाईबासा विधानसभा क्षेत्र का बैठक किया गया ।
पर्यवेक्षक राधेश्याम मुभेल जिला पदाधिकारियों, प्रखंड अध्यक्षों एवं प्रखंड पर्यवेक्षकों के साथ बैठक किया।उन्होंने पार्टी शीर्ष नेतृत्व के निर्देश से सभी को अवगत कराया । पूर्व में ही विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों की सूची मांगी गई थी , सूची को कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व को सौंप दिया गया है ।
इसी कड़ी में श्री मुभेल ने बैठक में उपस्थित लोगों उनकी बातों को सुना , उन्होंने कहा कि सभी के भावनाओं से राष्ट्रीय नेतृत्व को अवगत करा दिया जाएगा । पूरी पारदर्शिता के साथ राय मशविरा कर प्रखंड पर्यवेक्षक तथा जिला पर्यवेक्षक ने सूची सौंपा है । अब आगे जो निर्णय होगा वह पार्टी शीर्ष नेतृत्व तय करेगी । बैठक का संचालन सदर प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन सुरसेन टोपनो ने किया ।
बैठक को कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द्र नाथ चांपिया , महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष नितिमा बारी , प्रखंड अध्यक्ष दिकु सावैयां , जय प्रकाश लागुरी , सिकुर गोप , सकारी दोंगो , युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुरेश सावैयां, उपाध्यक्ष पूर्ण चंद्र कायम , पूर्व प्रत्याशी अशोक सुंडी , मुन्नी बारी , मेवालाल होनहागा ने किया ।
बैठक में सेवादल मुख्य संगठक लक्ष्मण हासदा , जंग बहादुर , विक्रमादित्य सुंडी , मथुरा चांपिया , विश्वनाथ गोप , जेना बिरुली , अजित कांडेयांग , सिदीयू बानरा , एलएन बोदरा , बबलू सुंडी , गीता पूर्ती , रेंगो पूर्ती , सत्यशिला हेम्ब्रम , गोपाल बोदरा , जया सिंकु , मालती कालुण्डिया , रानी सुंडी , सुनीता सुंडी , साजन बानरा , सागु चरण हेम्ब्रम , रायमुनी कुंटिया , हाड़ो बिरुली , सुनीता सिंकु आदि मौजूद थे ।