--ADVERTISEMENT--

आदिवासी समाज के बुद्धिजीवी वर्ग के साथ विधायक ने की बैठक


  • सुंदरनगर भाजपा के पूर्व महामंत्री सुशील सिंह ने विधायक के समक्ष झामुमो का दामन थामा
  • दो दिनों में गोविंदपुर से खासमहल सड़क निर्माण कार्य होगा शुरू, विधायक ने किया सर्वे,कहा गुणवत्ता का रखा जाएगा ध्यान


जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जमशेदपुर प्रखंड के एजी एल स्टेडियम सामुदायिक भवन में आदिवासी समाज के अगुवा माझी बाबा,हातु मुंडा और समाज के बुद्धिजीवी वर्ग के साथ और जमशेदपुर प्रखंड के ग्राम जसकंडीह में आदिवासी समाज के हो समाज, मुंडा हो समाज के पदाधिकारी,बुद्धिजीवी के साथ जुगसलाई विधानसभा के लोकप्रिय विधायक माननीय मंगल कालिंदी जी ने आज बैठक की और उनका हाल-चाल जाना और उनकी समस्याओं से अवगत हुए और साथ ही हेमंत सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से भी उन्हें अवगत कराया.

एजी एल स्टेडियम सामुदायिक भवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की कुशल नेतृत्व एवम स्थानीय विधायक मंगल कालिंदी जी की विकास कार्यशेली से प्रभावितi होकर सुंदरनगर भाजपा के पूर्व महामंत्री सुशील सिंह ने झामुमो का दामन थामा। विधायक ने माला पहना कर उन्हें पार्टी में शामिल कराया और उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।

वहीं दूसरी और जुगसलाई विधानसभा जमशेदपुर प्रखंड का सबसे बाड़ी समस्या गोविंदपुर रेलवे फाटक से गदरा, रहरगोडा, बारीगोड़ा, सारजमदा, शंकरपुर होते हुए परसूडीह मकदम्पूर् से खासमहल तक की लगभग 8 किलोमीटर सड़क निर्माण को लेकर विगत दिनों विधायक ने शिलान्यास किया था। उक्त सड़क का निर्माण कार्य दो दिनों में प्रारंभ हो जाएगा जिसको देखते हुए आज विधायक द्वारा उक्त सड़क का सर्वे किया गया। विधायक ने कहा की गुणवत्ता के साथ सड़क का निर्माण होगा।इस मौके पर मुख्य रूप से मिथुन चक्रवर्ती, मुखिया संघ के अध्यक्ष पल्टन मुर्मु, जितेंद्र सिंह, संजय दास, शिबू ओझा, नितिन हंसदा, मंगल बेसरा एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--