--ADVERTISEMENT--

चाईबासा में तीरंदाजी, योगा और ताइक्वांडो में खिले प्रतिभाएं, प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में धाकड़ प्रदर्शन


चाईबासा (संवाददाता) : खेलो झारखंड के तहत शिक्षा परियोजना द्वारा आयोजित प्रखंड स्तरीय तीरंदाजी, योगा और ताइक्वांडो प्रतियोगिताओं में जिले के युवा प्रतिभाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन तुरतुंग आर्चरी सेंटर में हुआ, जबकि योगा प्रतियोगिता जिला स्कूल में और ताइक्वांडो प्रतियोगिता सिंहभूम स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रांगण में संपन्न हुई।

प्रतियोगिता में अंडर-14 बालक वर्ग में कृष्णा हेस्सा, लिउ कुंकल, चंदन कुमार और अंश बारी ने चयनित होकर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया। वहीं बालिका वर्ग में जुलियाना मुखी, अचिता बिरुली, अश्विनी बिरुवा और राजलक्ष्मी तियू ने बाजी मारी। अंडर-19 बालक वर्ग में योगेंद्र हेस्सा, घनश्याम जामुदा और गजेंद्र देवगम का चयन हुआ, जबकि बालिका वर्ग में बरखा तिर्की ने क्वालिफाई किया।

ताइक्वांडो में अंडर-14 बालिका वर्ग में संत जेवियर्स गर्ल्स स्कूल की खुशी कुमारी और बालक वर्ग में श्रेयस गुप्ता ने चयनित होकर अपनी श्रेणी में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अंडर-17 में स्कॉट बालिका की सरस्वती चातोंबा और बालक वर्ग में सौरभ नंदी, जबकि अंडर-19 बालक वर्ग में सन्नी लोहार ने अपनी जगह पक्की की।

योगा प्रतियोगिता में अंडर-14 बालक वर्ग में शिवम कुमार पाण्डेय और स्मृति बरजो, तथा अंडर-17 बालक वर्ग में शिवपति बालमुचू ने अपनी योग्यता साबित की।

प्रतियोगिता के सफल आयोजन में बीपीओ प्रदीप कुमार, आर्चरी सेंटर के महर्षि महेंद्र सिंकू, एसएसए मानकी कुदादा, शिक्षक विजय प्रताप और योगा शिक्षक सुमित विश्वकर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

विजेता प्रतिभागियों को बीइइओ प्रमीला कुमारी द्वारा प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया गया। ये प्रतिभागी अब जिला स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता में अपने प्रखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे।


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--