समाजसेवी शम्भु गोराई ने खोला कार्यालय, 2024 विधानसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में लड़ने का किया ऐलान
नीमडीह (ईचागढ़) : ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी शम्भु गोराई उर्फ करण गोराई ने आगामी 2024 विधानसभा चुनाव को लेकर सक्रियता बढ़ाते हुए निमडिह प्रखंड के दुमदुमी गांव के समीप अपना नया कार्यालय खोला है। इस अवसर पर शम्भु गोराई ने स्थानीय जनता की समस्याओं को करीब से समझने और उन्हें हल करने के लिए अपने प्रयासों को और अधिक तेज करने का संकल्प लिया।
शम्भु गोराई ने कहा, मैं पिछले 19 वर्षों से समाजसेवा में लगा हुआ हूं और लगातार जनता की सेवा करता रहा हूं। अब तक किसी भी राजनीतिक दल से नहीं जुड़ा हूं, लेकिन 2024 के विधानसभा चुनाव में ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।
उन्होंने क्षेत्र के विकास पर सवाल उठाते हुए कहा कि पिछले 35 वर्षों में इस इलाके में कोई उल्लेखनीय विकास नहीं हुआ है। न ही यहां के लोगों को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ मिल पाया है।
इस मौके पर समाजसेवी के समर्थकों की बड़ी संख्या मौजूद थी, जिसमें गौतम महतो, दीपक दास, अर्जुन सिंह, पुरान दास, चिनीवास महतो, बनु दास, विकास दास, राहुल सिंह, आकाश रजक और चंदन प्रसाद प्रमुख रूप से शामिल थे।
कार्यालय उद्घाटन के साथ ही शम्भु गोराई ने स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली और भरोसा दिलाया कि वे जनसेवा के लिए हर समय तत्पर रहेंगे।