विधायक कल्पना सोरेन से मिले समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई
चाईबासा : मंईया सम्मान यात्रा को लेकर अपने कोल्हान दौरे पर पहुंची मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी सह गांडेय विधायक कल्पना सोरेन के चाईबासा पहुंचने पर चक्रधरपुर के पीपुल्स वेल्फेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ. विजय सिंह गागराई ने चाईबासा के परिसदन में विधायक कल्पना सोरेन से मुलाकात की.जहां समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई विधायक कल्पना सोरेन के जिला पहुंचने पर फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया.
मौके पर समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई ने अपने सामाजिक संगठन पीपुल्स वेल्फेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में चलाये जा रहे सामाजिक कार्यों के बारे में अवगत कराया.इस दौरान विधायक कल्पना सोरेन ने भी राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई के साथ चर्चा की.साथ ही चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र के बारे में डॉ. विजय सिंह गागराई से जानकारी ली.
समाजसेवी डॉ. विजय सिंह गागराई ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन विधायक के साथ-साथ शिक्षित व सामाजिक कार्यों से जुड़ी महिला है.उनके क्षेत्र में पहुंचने से खासकर महिलाओं को नई ऊर्जा मिली है.उनका कार्य सराहनीय है. हमारी संगठन पीपुल्स वेल्फेयर एसोसिएशन विधायक कल्पना सोरेन का क्षेत्र में स्वागत करती है. इस मौके पर पीपुल्स वेल्फेयर एसोसिएशन के अन्य सदस्य मौजूद थे.