--ADVERTISEMENT--

श्री जय बर्द्धन कुमार ने अपर उपायुक्त, सरायकेला खरसावां के रुप में पदभार ग्रहण किया


श्री जय बर्द्धन कुमार नें अपर उपायुक्त सरायकेला-खरसावां के रूप में निदेशक DRDA, श्री अजय कुमार तिर्की से पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण के पाश्चात्य श्री कुमार नें कार्यालय प्रकोष्ठ मे एक परिचयात्मक बैठक में अपने अधीनस्थ कार्यालय के कर्मचारियों के साथ बातचीत की। तथा पदाधिकारियों/कर्मचारियों से सार्वजनिक महत्व के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करने का आग्रह किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार जनहित मे कई कल्याणकारी योजनाए संचालित कर रही है, हमारी प्राथमिकता यह होनी चाहिए कि सभी योग्य लाभुकों को योजनाओं का लाभ मिले तथा योजनाओं को निश्चित समयावधी मे क्रियान्वयन किया जा सके ताकि किसी भी लाभुक को अनावश्यक कार्यालय का चक्कर ना लगाना पड़े।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--