--ADVERTISEMENT--

विद्यालय कल का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार प्राप्त किया ‌राजकमल धनबाद!


  • पीजे शिशु मंदिर के आतिथ्य में चल रहे 35 वें प्रांतीय खेलकूद समारोह उत्साहपूर्वक हुए संपन्न।
  • पढ़ाई और खेलकूद एक दूसरे के पूरक हैं, विरोधी नहीं - ब्रह्मा जी राव

चाईबासा : पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, चाईबासा के आतिथ्य में और विद्या विकास समिति, झारखंड के तत्वावधान में चल रहे 35 वें प्रांतीय खेलकूद का समापन ‌समारोह रविवार को हुआ। इसका शुभारंभ अखिल भारतीय मंत्री मा. ब्रह्मा जी राव , प्रदेश सचिव मा.अजय कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष मा.बजरंग लाल सिंघानिया, सचिव मा. तुलसी प्रसाद ठाकुर,कोषाध्यक्ष मा.दिलीप कुमार गुप्ता, सदस्य मा.सोहन लाल मुंदड़ा, प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा पालित मा.अन्नतलाल विश्वकर्मा , मा.सुजीत विश्वकर्मा, मा.सुरेश मंडल, प्रभारी प्रधानाचार्य अरविंद कुमार पांडेय, गौरी शंकर सिंह आदि ने बजरंगबली की पूजन आरती व सरस्वती वंदना से किया।

 इस समारोह के मुख्य अतिथि ब्रह्मा जी राव ने आठ विभागों से आए खेलकूद के विजेता भैया-बहनों को हार्दिक शुभकामनाओं के साथ बधाई दी और कहा कि पढ़ाई वह खेलकूद एक दूसरे के पूरक हैं, विरोधी नहीं। इसलिए पूरे तन- मन से खेलकूद का अभ्यास नियमित करें। उन्होंने हॉकी के खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जीवन चरित्र का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने किस विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए पूरी लगन और निष्ठा के साथ तीन गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इसलिए जो विजेता बने हैं, उन्हें और आगे बढ़ने के लिए प्रयत्न करना चाहिए और जो अविजेता रहे, उन्हें अपने कर्मियों को ढूंढकर ठीक करते हुए विजेता के श्रृंखला में आना चाहिए। 

इस समारोह के खेल संयोजक दिलीप कुमार गुप्ता ने विद्या विकास समिति, झारखंड का आभार व्यक्त करते हुए कहा मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मुझे कुल 646 भैया- बहन संरक्षक-आचार्य, निर्णायक, पूर्णकालिक, अधिकारी वृंद आदि के सेवा करने का अवसर दिया। इसके साथ ही उन्होंने समारोह समापन की घोषणा किया। वहीं समापन मंत्र अयोध्या पांडेय और ज्योति निर्माण संदीप कुमार के द्वारा किया गया। बड़े हर्ष की बात है कि अगले वर्ष के लिए ध्वज प्रदान स्वीकारोक्ति नोआमुंडी की प्रधानाचार्य श्रीमती सीमा पालित को मिला। उन्होंने बड़े हर्ष के साथ इसे स्वीकार किया और समस्त अतिथियों को 36 वें प्रांतीय खेलकूद समारोह अपने विद्यालय में करने की सहर्ष समिति प्रकट की।

इसके पूर्व शेष इवेंट की प्रतियोगिता कराई गई जिनमें मुख्य रूप से रोड रनिंग, तरुण वर्ग और किशोर वर्ग के भैया- बहनों के लिए, हैमर थ्रो किशोर वर्ग के भैया- बहनों के लिए तथा रिले रेस तरुण, किशोर और बाल वर्ग के भैया-बहनों के लिए कराई गई। ‌इसमें विजेता हुए प्रतिभागियों को मेडल पहनकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर अधिकारी वृंद के द्वारा उत्साहवर्धन के साथ सम्मानित किया गया। इस समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य अरविंद कुमार पांडेय और इसका संचालन विवेक नयन पांडेय ने किया। वंदे मातरम् गीत के उपरांत इस खेलकूद समारोह का समापन हुआ।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--