--ADVERTISEMENT--

Ichagarh News : ईचागढ़ थाना में शांति समिति की हुई बैठक


ईचागढ़-सरायकेला-खरसावां जिला के ईचागढ़ थाना परिसर में अंचलाधिकारी दीपक प्रसाद की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। शांति समिति के सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि, पुजा समिति सदस्य व गणमान्य लोग उपस्थित हुए। बैठक में दूर्गा पूजा में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए विशेष चर्चा किया गया। पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने, प्रयाप्त रोशनी का व्यवस्था करने , डीजे नहीं बजाने आदि निर्देशो का अनुपालन करने के संबंध में थाना प्रभारी बीक्रम आदित्य पांडे ने जानकारी दिया एवं निर्देशो का अनुपालन करने का अपील किया गया। थाना प्रभारी ने कहा कि पुजा में वाट्सएप में भावना आहत करने वाले मैसेज पर ध्यान नहीं दे। 


उन्होंने कहा कि वैसे मैसेजों पर विशेष नजर रखा जाएगा। थाना प्रभारी ने कहा कि शराबी और हुड़दंगियों पर विशेष नजर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि पंडालों में पुलिस की विशेष निगरानी किया जाएगा। वहीं अंचलाधिकारी दीपक प्रसाद ने कहा कि ईचागढ़ प्रखंड क्षेत्र में 9 लाइसेंसी व 28 गैर लाइसेंसी दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि सरकारी गाइडलाइंस का अक्षरशः अनुपालन करने के लिए पुजा समिति को जानकारी दिया गया।


 उन्होंने कहा कि आपसी भाईचारा के साथ दुर्गा पूजा मनाने के लिए शांति समिति व पुजा समिति के सदस्यों को प्रशासन का सहयोग करने का अपील किया गया। उन्होंने कहा कि सब के सहयोग से ही शांति पूर्ण तरीके से पुजा सम्पन्न किया जाएगा। चुनाव का माहौल को देखते हुए पुजा समिति को सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है, ताकि किसी तरह का परेशानी उत्पन्न न हो। मौके पर एएसआई नारायण साह , धनंजय शर्मा,अजय कुमार साहू, नरेन गोप, छुटु घोष, सुरजन स्वांसी ,तापस दत्ता , सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--