दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के अंतिम दिन शामिल हुए विधायक मंगल कालिंदी
टूर्नामेंट में विजेता टीम को पुरस्कृत करते विधायक मंगल कालिंदी व अन्य |
पटमदा : जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कमलाबेड़ा पिपला मिलन संघ की ओर से हर साल की भांति इस साल भी दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन शनि - रविवार को कमलाबेड़ा फुटबॉल मैंदान में किया गया। जिसमें विभिन्न जगहों से पहुंचे 32 टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट के दूसरे दिन रविवार को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मंगल कालिंदी शामिल हुए।
इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्तकर एवं फुटबॉल में किक मारकर फाइनल मैच का शुभारंभ किया। टूर्नामेंट में पहला पुरस्कार पीआरएमसी को 41 हजार, दूसरा पुरस्कार धानचाटानी टीम को 31 हजार, तीसरे व चौथे स्थान पर रहे डीएससी धुसरा व जारपा बाघुड़ीया को 15 - 15 हजार रुपये देकर कमेटी की ओर से पुरस्कृत किया गया।
इस दौरान मुखिया राकेश चंद्र मुर्मू, रुष धीवर, सुरेंद्र महतो, शरत महतो, सृष्टिधर महतो, कोड़ाकर गौड़, वनबिहारी महतो, ठाकुरदास महतो, रंजीत महतो, मिथुन महतो, कविराज महतो, सुनील महतो, सागुन मुर्मू, दिवाकर महतो, बेंगल सोरेन विपिन चंद्र मुर्मू व गौतम महतो उपस्थित थे।