--ADVERTISEMENT--

Jamshedpur : सेंट चाइल्ड इंग्लिश स्कूल द्वारा आयोजित शिक्षा सेमिनार में सर सैयद अवार्ड से सम्मानित हुए तीन शख्सियत, बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुतियाँ

जमशेदपुर के जुगसलाई स्थित सेंट चाइल्ड इंग्लिश स्कूल के तत्वाधान में एकदिवसीय शिक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से सर सैयद अहमद खान संस्थापक अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के नाम पर शिक्षाविद डॉक्टर मोहम्मद ताहिर हुसैन, समाजसेवी डॉक्टर अफरोज शकील, उल्माए दीन काजी मुश्ताक, इमाम व खतीब कादरी मस्जिद को सर सैयद अवार्ड देकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम की शुरुआत कलाम पाक के पाठ से हुई एवं सर सैयद अहमद खान की जीवनी पर वक्ताओं ने विस्तार पूर्वक जानकारी दी। दो भागों में बंटे इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में शिक्षाविद् मोहम्मद ताहिर हुसैन ने बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि वर्तमान दौर में शिक्षा की महत्ता को देखते हुए बच्चों को चाहिए की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें एवं शिक्षित व्यक्ति ही शिक्षित समाज का निर्माण कर सकता है ।

 कादरी मस्जिद के इमाम काजी मुश्ताक ने कहा कि आज के बदलते परिवेश में दीनी शिक्षा के साथ-साथ दुनियावी शिक्षा भी अत्यंत जरूरी है । समाजसेवी डॉक्टर अफरोज शकील ने आयोजकों का धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर होते रहने की जरूरत है। दो भागों में बंटे इस कार्यक्रम की दूसरे भाग में बच्चों के बीच इस्लामिक क्वीज, वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर अपने हिस्सेदारी दी। स्कूल के डायरेक्टर हाजी अस्लामुद्दीन ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि प्रत्येक बच्चा शिक्षित हो, अभिभावक से आग्रह है कि अगर पैसों के तंगी के कारण किसी बच्चों को पढ़ाई में दिक्कत हो उसके लिए सेंट चाइल्ड सदैव खड़ा है और उसकी हर संभव मदद देने के लिए तैयार है। 

मालूम हो कि प्रत्येक वर्ष स्कूल शहर के तीन शख्सियत को चिन्हित कर सर सैयद अवार्ड देकर सम्मानित करता है। इस वर्ष पुरे शहर के तीन शख्सियत को चुना गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोहम्मद हारुन, रजिया बेगम, मोहम्मद हम्माद, सुबेद खान, राहत मोना समेत काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में बच्चों ने उपस्थित अभिभावकों के बीच कल्चरल कार्यक्रम करके मंत्र मुग्ध कर दिया। 
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--