--ADVERTISEMENT--

विदेशी शराब बनाने का चांडिल पुलिस ने किया भंडाफोड़

नकली विदेशी शराब के साथ 4 गिरफ्तार


ईचागढ़ - सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल थाना क्षेत्र के जरियाडीह केनाल के पास एक बंद पड़े घर में चांडिल पुलिस द्वारा छापेमारी कर काफी मात्रा में विदेशी शराब के साथ 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। चांडिल पुलिस ने चांडिल थाना क्षेत्र के चिलगु निवासी 45 वर्षीय रामनाथ गोप,35 वर्षीय कालीपद गोप, भुईयडीह निवासी 24 वर्षीय राहुल तंतुबाई,एवं 21 वर्षीय कार्तिक कालिन्दी को गिरफ्तार किया गया। चांडिल पुलिस का यह बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है। 

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चांडिल थाना प्रभारी वरूण यादव के नेतृत्व में एक टीम बनाकर छापेमारी किया गया, छापेमारी के क्रम में नकली विदेशी शराब ब्लेक टाइगर 3 सौ पीस , ब्लेक हर्ष 125 पीस ,20 लीटर जार में तैयार नकली शराब 20 पीस , ब्लेक हर्ष रेपर 70 पीस , खाली बोतल 4 सौ पीस, काला ढक्कन 2 सौ पीस, ड्रम दो पीस,खाली जार 5 पीस ,छोटा खाली जार 2 पीस ,खाली कार्टून 150 पीस एवं शराब बनाने में उपयोग अन्य समान बरामद किया गया। 

प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि पुलिस अधीक्षक सरायकेला को गुप्त सूचना मिली थी, जिसपर अग्रेतर कारवाई करते हुए छापामारी किया गया। जहां अवैध नकली विदेशी शराब बनाने एवं खरीद बिक्री किया जाता था। बताया गया कि रामनाथ गोप उर्फ कालीया गोप का अपराधिक इतिहास है। वहीं 2017 में पटमदा थाना एवं सन 2018 से 2024 तक तीन मामलों में अभियुक्त रहा है। छापेमारी दल में थाना प्रभारी के नेतृत्व में एस आई धर्मेंद्र कुमार,पंचम जार्ज बारला, एएसआई मनोज मुर्मू एवं पुलिस वल शामिल थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--