श्री श्री सनातनी मां दुर्गा वार्षिक पूजन उत्सव के लिए हुआ गेस्ट हाउस में भूमि पूजन।
सरायकेला (Jagdish sao ) - श्री श्री सनातनी मां दुर्गा पूजा समिति गेस्ट हाउस सरायकेला में प्रथम बार आयोजित की जा रही मां दुर्गा के वार्षिक पूजन उत्सव को लेकर रविवार को भूमि पूजन किया गया। गेस्ट हाउस ग्राउंड में आयोजित होने वाली उक्त पूजन उत्सव के पंडाल निर्माण को लेकर यजमान समिति के नवीन कुमार सिंह ने भूमि पूजन की। पंडित नीलकंठ सारंगी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भूमि पूजन संपन्न कराया गया। मौके पर आयोजक समिति के सचिव कैलाश पोद्दार, संयुक्त सचिव अवध किशोर सिंह, विनोद बाबू, ललन पांडे, संजय मिश्रा, अजय प्रसाद, सुशील कुमार पोद्दार, सत्येंद्र ठाकुर सहित दर्जनों की संख्या में भक्त एवं समिति के अधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।
इस अवसर पर आयोजक समिति के उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने बताया कि मां दुर्गा की वार्षिक पूजा विशुद्ध सनातनी परंपरा के साथ वैष्णव मत से किए जाने की तैयारी की जा रही है। जिसके तहत भव्य पंडाल में मां दुर्गा के बिराजने को लेकर पंडाल निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया।
उन्होंने बताया कि आगामी 8 अक्टूबर को बेलवरण के साथ मां दुर्गा का आह्वान कर महाषष्ठी की पूजा का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही सभी धार्मिक परंपराओं का निर्वाह किया जाने की तैयारी है।