--ADVERTISEMENT--

डिजीटल पंचायत प्रज्ञा केंद्र संचालक संघ का एक बैठक संपन्न


चाईबासा चाईबासा के तुईबीर पंचायत भवन में डिजीटल पंचायत प्रज्ञा केंद्र संचालक संघ का एक बैठक संघ के संरक्षक जनार्दन बालमुचू अजय कुमार बागती एवं कृष्णा सोरेन के संयुक्त अध्यक्षता में किया गया। बैठक में सर्व प्रथम प्रज्ञा केंद्र संचालक को अपना पहचान दिलाने वाले प्रज्ञा केंद्र संचालक सह संघ के मुख्य संरक्षक दिवंगत साथी गुलाब सिंह सुंडी जी के आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया तत्पश्चात उनके तस्वीर पर दीप व पुष्पांजलि अर्पित किया गया। बैठक का संचालन संघ के अध्यक्ष बीर सिंह तापेए द्वारा किया गया। 

बैठक में संघ के सचिव फनी भूषण महतो ने कहा कि अभी सरकार द्वारा हमें और जिम्मेदारी दीया जा रहा है उसके लिए हमें एक दूसरे का सहयोग की आवश्यकता होगी जिसको हम सिर्फ संगठित रहकर ही कर सकते हैं। साथ संघ की ओर सरकार से मांग किया गया की पंचायत स्तर पर जल्द से जल्द मनरेगा 15th फाइनेंस और जन्म मृत्यु शुरू किया जाय जिससे लोग पंचायत भवन में सेवा लेने के लिए पहुंचे सभी प्रज्ञा केंद्र संचालक ने एक स्वर में कहा कि हम काम करने के लिए कभी पीछे नहीं हटेंगे, परन्तु हमें हर काम का उचित मेहनताना सही समय पर मिलना चाहिए। 

अगस्त महीना में पूर्ण रूप से नि:शुल्क रात दिन एक करके हमने सरकार की मुख्य मंत्री मईया सम्मान एवं फसल बीमा जैसी महत्वाकांक्षी योजना को सफल किया परन्तु हमें आज तक उसका मेहनताना नहीं मिला है हमारा भी परिवार है हमारे भी बाल बच्चे हैं। इसपर सरकार जल्दी संज्ञान ले । बैठक में संगठन को मजबूत करने पर विशेष जोर दिया गया। इस अवसर पर संघ के जिला पदाधिकारी के साथ सभी प्रखण्ड के अध्यक्ष, एवं समस्त प्रज्ञा केंद्र संचालक उपस्थित थे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--

RECOMMENDATION VIDEO 🠟

 --ADVERTISEMENT--

 --ADVERTISEMENT--